शाजापुर: मोहर्रम कमेटी ने दशहरा पर समाजजनों का स्वागत किया, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
शाजापुर। गुरुवार रात 10 बजे शहर में गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत नजारा देखने को मिला। दशहरा विजय जुलूस से लौट रहे समाजजनों का स्वागत मोहर्रम कमेटी की ओर से किया गया।बस स्टैंड फव्वारा चौक पर मोहर्रम कमेटी के सदर इमरान खरखरे एवं वरिष्ठ सरपरस्त शेख शमीम शम्मू भाई के नेतृत्व में दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष दीपक चौहान सहित समिति के पदाधिकारी का स्वागत सम्मान किया।