डुमरिया: भीतर आमदा गांव में जांतार बोंगा की पूजा की गई
आदिवासी समाज अपने संस्कृति और परम्परा के निर्वाह के लिए जाना जाता है और अपनी इसी विरासत को बचाये रखने के चलते अन्य समाजों से इनकी अलग पहचान है और ये जल जंगल और जमीन से जुड़े हुए दिखते हैं। सई कड़ी में आदिवासी बहुल डुमरिया प्रखण्ड के भीतर आमदा गांव में आदिवासी समाज के द्वारा पारम्परिक जांतार पूजा का आयोजन किया गया।