कर्वी: रैपुरा के देऊंधा में किराना दुकान में आग लगी, सारा सामान जलकर हुआ राख, पीड़िता ने दबंगों पर आरोप लगाया
रैपुरा के देऊंधा गांव में बीते शनिवार की रात्रि में किराना की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित महिला शाहजहां ने आज रविवार की सुबह 10 बजे घटना की जानकारी दी है।और ककरहुली नि०दबंग गुड्डू यादव पर उसकी दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने मामले की तहरीर रैपुरा थाने में दी है,और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।