संभल: एचौड़ा श्री कल्कि महोत्सव का आयोजन, हरिद्वार के आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी ने कल्कि धाम से कल्कि अवतार पर दिया संदेश
कल्कि धाम संभल में श्री कल्कि महोत्सव का आयोजन चल रहा है1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक है। इस महोत्सव के दौरान विश्व की पहली श्री कल्कि कथा का आयोजन हो रहा है, जिसका वाचन श्रीमद्जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज कर रहे हैं। साथ में इस कार्यक्रम में शामिल हुए और कल्कि भगवान के बारे में बताया आचार्य महामंडलेश्वर आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरमगलवार 3:00