पथरिया: शराब-मांस त्यागने वालों को रोजगार, दमोह के पथरिया में जैन समाज की हथकरघा यूनिट से युवाओं को मिलेगा काम
Patharia, Damoh | Sep 28, 2025 पथरिया वार्ड क्रमांक 7 में जैन समाज के द्वारा संचालित हथकरघा यूनिट से नगर के करीब एक सैकड़ा से अधिक युवा महिला पुरुषों को रोजगार मिला है। रविवार सुबह दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर इस हथकरघा यूनिट को देखने पहुंचे और यहां तैयार हो रहे कपड़ों की खरीदारी भी की। इस दौरान वहां पर मौजूद यूनिट के संचालक ब्रह्मचारी सुलभ भैया ने कलेक्टर सुधीर कोचर को बताया कि इस यूनिट में