रामपुर नैकिन: ग्राम कठउतहा में गोलिकांड, बाइक सवारों को फोर व्हीलर से आए अपराधियों ने मारी गोली
सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम कठउतहा मे आज मंगलवार के दिन दोपहर 3:00 से 3:30 के बीच में गोली कांड हुआ है जिसमें कार से आए अपराधियों ने बाइक में जा रहे दो व्यक्तियों को गोली मार दी जिसके बाद गाड़ी में गोली लगी और वह बाल बाल बच गए।