कुर्था: तकेया गांव के पास पिकअप पलटने से पांच किशोर जख्मी, दो की हालत गंभीर
Kurtha, Arwal | Sep 27, 2025 कुर्था थाना क्षेत्र के तकेया गांव के निकट शनिवार की शाम 7:00 बजे अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क के किनारे पलट गई ।जिसकी चपेट में आकर पांच किशोर बच्चे जख्मी हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। जिसे विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया है ।गाड़ी किंजर से कुर्था की ओर जा रही थी।