अलीगंज: चिटियन के पास दबंगों ने रास्ता रोककर बहन को बाइक से दवा दिलवाने आ रहे दो भाइयों और बहन के साथ की जमकर मारपीट
Aliganj, Etah | Sep 16, 2025 मंगलवार की सुबह करीब9नगला चिटियन से 500मीटर की दूरी पर बहन को बाइक से दवा दिलवाने जा रहे दो भाइयों के साथ नामजद दबंगों ने मारपीट करदी।मारपीट इतनी ज्यादा की, कि बहन का हथेली तक फाड़ दी।भाइयों के शरीर पर मारपीट के निशान थे। जसरथपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।