छपारा: बरसला गांव में ग्यारस की मड़ई मेला के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
बरसला गांव में ग्यारस की मड़ई मेला के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन. आज दिन शनिवार 1 नवंबर को बरसला गांव में ग्यारस की  मेला मड़ई के उपलक्ष में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जो रात्रि करीब 9:30 तक चला. जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया. और शानदार कबड्डी का प्रदर्शन किया. विजेता और विजेता टीम को पुरस्कार भी वितरण किए गए.