बरसला गांव में ग्यारस की मड़ई मेला के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन. आज दिन शनिवार 1 नवंबर को बरसला गांव में ग्यारस की मेला मड़ई के उपलक्ष में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जो रात्रि करीब 9:30 तक चला. जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया. और शानदार कबड्डी का प्रदर्शन किया. विजेता और विजेता टीम को पुरस्कार भी वितरण किए गए.