नारायणपुर: मक्का के समर्थन मूल्य सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान सड़कों पर उतरे, पुलिस ने रोकी रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर जिले में मक्का के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी और कुल 16 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में सैकड़ों किसानों ने रैली निकाली। किसानों का आरोप है कि जहां पड़ोसी जिलों में समर्थन मूल्य पर मक्का की सरकारी खरीदी हो रही है, वहीं नारायणपुर में न तो मंडी की व्यवस्था है और न ही सरकारी खरीदी, जिससे किसान को नुकसान हो रहा है।