बजाग: सिंगपुर के पास आमा डोंगरी गांव के युवाओं ने गड्ढों में मुरूम पत्थर भरकर हादसा रोकने का चलाया अभियान
Bajag, Dindori | Sep 19, 2025 बजाग विकासखंड के सिंगपुर के पास आमा डोंगरी गांव के जागरूक युवाओं ने हादसा रोकने के उद्देश्य से शहडोल पंडरिया स्टेट हाईवे मार्ग पर शुक्रवार सुबह 7:00 गड्ढे में मुरुम पत्थर भरने का अभियान चलाया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहडोल पंडरिया मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके चलते हादसे हो रहे हैं जागरूक युवाओं ने हादसा रोकने को लेकर अभियान चलाया ।