हरदोई: कोचिंग पढ़ने आई छात्रा की साइकिल हुई चोरी, CCTV वीडियो आया सामने, मामला नवीन फल सब्जी मंडी विजय धर्मकांटा के पास का
Hardoi, Hardoi | Sep 16, 2025 कोतवाली शहर क्षेत्र के नवीन फल सब्जी मंडी विजय धर्मकांटा के पास का मामला स्थित एक कोचिंग में पढ़ने आई छात्रा की साइकिल कोचिंग के बाहर से चोरी ही गई।साइकिल चोरी की वारदात वंहा लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।जानकारी के मुताबिक कोतवाली शहर क्षेत्र के नयागांव मुबारकपुर निवासी कमलेश कुमार की पुत्री रजनी नवीन फल सब्जी मंडी विजय धर्म कांटा के पास स्थित कोचिंग आई थी।