जगदलपुर: नगरगुड़ी का उद्घाटन हुआ, विधायक, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
नगर पालिक निगम द्वारा तैयार नगरगुडी़ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने माई दंतेश्वरी जी का विधिवत पूजा अर्चना कर नगर गुड़ी का किया शुभारंभ* *इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,आलोक अवस्थी ,नरसिंह राव एवं राजपाल कशेर दिगंबर राव ,निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी ,एवं अन्य पदाधिकारी तथा निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे*