सिलवानी: चंदन पिपरिया के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मुन्ना खां घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Silwani, Raisen | Sep 27, 2025 सिलवानी के चंदन पिपरिया बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार सफेद कार (MP04EE1392) ने मुन्ना खां की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना खां सिर, हाथ और पैरों में घायल हुए। बेटे बुल्लन खां के साथ उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।