गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच गिरफ्तार, साकची में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
मानगो थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार को 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 8 स्प्लेंडर प्लस बाइकें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो, बिष्टुपुर, जवाहरनगर और सरायकेला के निवासी शामिल हैं, जिनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है।