सदर थाना में 112 नंबर डायल मोबाइल पुलिस के चालक सैप जवान धीरज कुमार सिंह की मौत हो गई। सैप जवान धीरज कुमार सिंह ड्यूटी कर अपने आवास पर गए थे सोने के बाद उठे नहीं परिजन को सुबह पता चला तो रोने बिलखने लगे धीरज कुमार सिंह 86 बैच के सेना के जवान थे रिटायर होने के बाद सैप जवान में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे धीरज कुमार सिंह अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री