सरैयाहाट: सरैयाहाट में दुर्गा पूजा महोत्सव में हंसडीहा गोड्डा रोड पर डांडिया नाइट महोत्सव मनाया गया
सरैयाहाट/हंसडीहा गोड्डा रोड एवं छठ तालाब के समीप हंसडीहा में रविवार 8:00 पीएम को धूमधाम से डांडिया नाइट महोत्सव मनाया गया ।बड़ी संख्या में महिला पुरुष छात्र-छात्राओं ने डांडिया महोत्सव में शामिल होकर थिरकते दिखे। प्रतिभागियों ने बताया डांडिया नाइट महोत्सव भी सामुहिक रुप से मनाया जाना दुर्गा पूजा का स्वरूप है।इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।