रूड़की: केएलडीएवी इंटर कॉलेज के पास बिजली के पोल पर चढ़े लाइनमैन को अचानक लगा करंट, सिविल अस्पताल में भर्ती
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में केएलडीएवी इंटर कॉलेज के पास आज रविवार को करीब 2:00 बजे मेहवड कला गांव निवासी जुल्फकार नाम के एक लाइनमैन को अचानक ही करंट लग गया। दरअसल जुल्फकार बिजली के पोल पर चढ़कर तारों को ठीक करने का कार्य कर रहा था। अचानक ही जुल्फकार को करंट लग गया। जिसके बाद जुल्फकार को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।