मोहम्मदगंज: नागबाबा के पास दो बाइकों की टक्कर में पांच युवक जख्मी, तीन मेदिनीनगर अस्पताल रेफर
मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज-हैदरनगर मुख्य सड़क पर नागबाबा के पास सोमवार शाम 7 बजे दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद तीन की गंभीर हालत देखते हुए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।