मोहनिया: शराबबंदी वाले राज्य में 272 लीटर शराब के साथ यूपी के दो शराब तस्करों को मोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक ज़ब्त
Mohania, Kaimur | Dec 29, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के बहुआरा सकरौली के समीप से गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर मोहनिया पुलिस ने यूपी के गाजीपुर जिला के जमानिया थाना अंतर्गत जगदीशपुर निवासी मंटू यादव और अनुज कुमार को 272 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और दो बाइक भी जप्त किया है,मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने सोमवार की संध्या 4:45PM बजे फोन पर जानकारी दी यह शराब कल की जब्त बताई जा रही है।