गाज़ीपुर: गाजीपुर जेल गेट से फरार 25 हजार का इनामी लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद
गाजीपुर में थाना मरदह और थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कारागार से फरार 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त लाल बाबू मौर्या को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में वह घायल हो गया।