पाटी: पाटी में शिवपंथी सत्संग परिवार द्वारा मेले का आयोजन, हजारों लोग पहुंचे, प्रभारी मंत्री टेटवाल भी शामिल हुए
Pati, Barwani | Oct 7, 2025 पाटी नगर के पटेल फलिया में कोचागिरी शरद पूर्णिमा के अवसर पर शिवपंथी सत्संग परिवार द्वारा मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शामिल हुए। वही सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीसी से लोगो को अपना उद्बोधन दिया। और कई सौगात दी। कार्यक्रम में जिले सहित आसपास के अंचलों से हजारों लोग शामिल हुए।