रफीगंज: शहर के आरबीआर + 2 उच्च विद्यालय में 78वां एनसीसी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
शहर के आरबीआर + 2 विद्यालय में 78वां एनसीसी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 6 बिहार बटालियन, गया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार एवं कीर्ति चकरा उपस्थित रहे। बुधवार संध्या 5 बजे सीओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। 90 कैडेट शामिल रहें।