कुड़गांव थानाधिकारी मंजू फौजदार ने 27 दिसम्बर शनिवार शाम 5 बजे के करीब बताया कि कुडगांव थाना हैड कांस्टेबल गोविन्द मय पुलिस टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबन्दी की वाहनो की चैंकिग के दौरान एक ट्रैक्टर आईसर नम्बर RJ-14 TC-1313 को कुडावदा के पहाडों से बिना रायल्टी व रवन्ना के अवैध रूप से पत्थरों भरे ट्रैक्टर ट्राली को चलाक सौरभ मीना पत्र महेश को गिरफ्तार किया।