बलिया: बलिया पुलिस ने सत्तीचौरा के पास से 180 ml की दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
शनिवार को बलिया थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तीचौरा के समीप से 180ml के दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हेतु बेगूसराय जेल भेज दिया गया