रावतसर: रावतसर कस्बे में दीपावली पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया
रावतसर कस्बे में सोमवार को दीपावली पर्व हर्षौल्लास व धूमधाम से मनाया गया जिसमें लोगों ने घरों को दीए व रोशनी से सजाया लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना पर पटाखे बजाकर खुशियां मनाई व जीवन में समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व शांतिव्यवस्था के लिए शहर के मुख्य मार्ग व बाजारों में गस्त की गई व लोगों से सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की गई