थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि छोटकऊ उर्फ छोटकन्ने पुत्र मेवा लाल निवासी बरदहा कला, सियाराम पुत्र बलई निवासी बदुवापुर, बिंदेश्वरी पुत्र लाल बहादुर निवासी छत्तरपुर को उप निरीक्षक मनोज यादव, कपिल मुनि राय, कवींद्र नाथ सिंह, श्यामजीत सिंह, कांस्टेबल मित्र पाल सिंह ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।।