बैरिया: मलाही बलुआ पंचायत में आंधी-पानी से गिरा घर, गाय व बकरी की दबकर मौत
मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 4 में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मंगल मुखिया की एक गाय और बकरी की मौत घर गिरने से हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे पीड़ित मंगल मुखिया ने बताया कि बीते दिन आई तेज आंधी और बारिश के दौरान घर ढह गई, जिससे उसकी गाय और बकरी दबकर मर गईं।