सिंगोली: नीमच में दो दिवसीय राष्ट्रीय थैलेसीमिया सैल कान्फ्रेंस संपन्न, रक्तदान में सक्रिय टीम जीवनदाता सम्मानित
नीमच जिला मुख्यालय पर विगत दो दिनों से आयोजित की जा रही राष्ट्रीय थैलेसीमिया सैल कान्फ्रेस का समापन हो गया है। कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्तदान सेवा के क्षेत्र में निरंतर और सराहनीय योगदान के लिए सिंगोली क्षेत्र के युवाओं की टीम जीवनदाता को सम्मानित किया गया है।