जावद: अठाना में घर के पास बाड़े में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान ने किया रेस्क्यू
Jawad, Neemuch | Sep 14, 2025 अठाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के बाड़े में एक 8 फीट लंबा अजगर घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद घर वालों ने इसकी सूचना रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान को दी । सूचना पर गजराज सिंह चौहान मौके पर पहुंचे व कड़ी मशक्कत के साथ अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया । घटना रविवार शाम करीब 7:00 बजे की है ।