पटेरा: पटेरा नाका पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, जलकर खाक हुई कार, वीडियो वायरल
Patera, Damoh | Oct 31, 2025 पटेरा नाका पर कब्रिस्तान के सामने मिस्त्री के यहां सुधरने आई कार में अचानक आग लग जाने से जलकर खाक हो गई।जिसका वीडियो शुक्रवार शाम 5 बजे वायरल हुआ घटना सुबह गुरुवार करीब चार से पांच बजे के बीच की बताई गई है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया।लेकिन जब तक कार जलकर खाक हो गई थी।