गनोड़ा तहसील के अन्तर्गत गांव घाटापाडा गांव मे वाल्मीकी समाज सुधार संस्थान बेणेश्वर की बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार आदिवासी समाज सुधार को लेकर चर्चा की गई। कूरितियों एवं फिजुल खर्ची पर रोक और शादी विवाह में डिजे बन्द करने, रकम कम पहनाने, दहेज प्रथा व शराब बन्द करने, रक्षा बंधन पर मेहमान नहीं जाने आदि कुरितियों पर चर्चा की गई।