डोमचांच: हजारीबाग का एक व्यक्ति डोमचांच में बेहोश मिला, इलाज के दौरान मौत
डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रावती स्मारक +2 उच्च विद्यालय के समीप सोमवार सुबह 7 बजे एक व्यक्ति बेहोशी हालत मे मिला। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गया। मृतक की पहचान राजकुमार राज उम्र 45 वर्ष पिता महादेव प्रसाद, ग्राम डांड, थाना कटककमसांडी, जिला हजारीबाग निवासी के रूप मे हुई है।