मेजा: #निस्तारण खबर का हुआ असर हरकत में आए ग्राम प्रधान, दुरुस्त करवाए विद्यालय का हैंड पंप।
Meja, Allahabad | May 16, 2025 प्रयागराज जिले के उरुवा ब्लॉक के अमिलिया कलां स्थित मनु का पूरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे कई महीनों से जल संकट से जूझ रहे थे। इससे जुड़ी खबर कोकई समाचार पत्रों में एवं पब्लिक न्यूज मेंभी खबर प्रकाशित करने के बाद जिम्मेदार कुंभकरणी नींद से जागे। और 13 मई को ग्राम प्रधान के द्वारा उपरोक्त विद्यालय के हैंडपंप और समरसेबल को दुरुस्त करवाया।