गांगड़तलाई: झालोद में नकली चांदी के जेवर देकर 39 हजार रुपए ठगने के मामले में कुछ ही घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार
बच्चे के ऑपरेशन के लिए रुपयों की जरूरत बताकर महिला को नकली चांदी देकर 39 हजार रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गुजरात की झालोद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार झालोद के ठूंठी कंकासिया चौराहा के पास एक किराना दुकान पर हड़मत खूंटा निवासी कुमुद पत्नी शंकर तुवोर बैठी थी।