शिमला शहरी: हिमलैंड में हुए लैंडस्लाइड का जायजा लेने मौके पर पहुंचे शहरी विधायक हरिश जनारथा
शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा मंगलवार को सुबह 11 बजे हिमलैंड में हुए लैंडस्लाइड हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे उनके साथ शिमला नगर निगम के पार्षद और उप महापौर उमा कौशल भी मौजूद है उन्होंने अधिकारियों को वहां पर खतरा बने पेड़ों को हटाने के निर्देश दिए। हरीश जनारथा ने कहा कि यहां पर सुबह ही लैंडस्लाइड हुआ है ।