गगरेट: जागरूक युवाओं की मदद से गगरेट में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पकड़ा गया
Gagret, Una | Sep 18, 2025 गगरेट बाजार से दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हुआ आरोपी जागरूक युवाओं की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ा है। चोरी करने वाला युवक बाईक ले जाते सीसीटीवी में कैद हुआ था। फुटेज कई लोगों ने देखी थी। वीरवार सुबह 11 बजे आरोपी बस अड्डे पर घूम रहा था तो इसे ऋषभ भार्गव और अमन ठाकुर ने पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।