कलेर: नशे की गिरफ्त में युवा और चापाकल के हैंडसेट से ग्रामीण परेशान
Kaler, Arwal | Sep 24, 2025 मेहंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा पंचायत अंतर्गत नहर रोड स्थित बम घाट के पास मंगलवार की रात चोरों ने सरकारी चापाकल का हेड, बॉडी और हैंडल चोरी कर लिया। इससे किसानों और राहगीरों को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नशे की लत में डूबे युवा ही छोटी-मोटी चोरी की लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।