मंडल कमेटी शहाबगंज उप्र किसान सभा की बैठक शनिवार शाम 05 बजे ग्राम भरुहिया मे सम्पन्न हुई, जिसमे 200 यूनिट फ्री बिजली, बिजली विधयक 2025 को वापस लेने व मनरेगा का नाम बदलाव कि वापसी के साथ मनरेगा मे 200 दिन काम व 600 कि मजदूरी देने, बाढ़ से बर्बाद फ़सल कि मुआवजा व 13 जनवरी को इलिया समिति पर धरना देने कि बात कही। सभा को लालचंद्र सिंह एडवोकेट ने सम्बोधित किया।