बालाघाट: पांच दिवसीय दीपोत्सव में गोवर्धन पूजा पर गोवारी समाज के लोग नगर के ग्रामीण अंचलों में घर-घर पहुंचे
पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को शाम करीब 4 बजे गोवर्धन पूजा के अवसर पर बालाघाट नगर मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण अंचलों में गोवारी समाज के लोगों ने परंपरागत आस्था और श्रद्धा के साथ वर्षों पुरानी मान्यता का निर्वहन किया और ग्रामीणों के साथ मिलकर गोवर्धन पर्व का उल्लास साझा किया। सुबह से ही गोवारी समाज के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर निकले।