देेेवरिया: बखरा गांव के लोकतंत्र सेनानी झिनकू राव को दी गई अंतिम विदाई
Deoria, Deoria | Oct 27, 2025 देवरिया से एक दुखद खबर — लोकतंत्र सेनानी और समाजसेवी श्री झिनकू राव का निधन हो गया।रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार सुबह 8 बजे बखरा गांव में उनके पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।इस दौरान प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।एसडीएम समेत कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।