पचपदरा: बालोतरा शहर में शनिजयन्ति का आयोजन, शोभायात्रा निकालकर मनाई गई शनिजयन्ति
बालोतरा शहर में मंगलवार सुबह 11 बजे शनिजयन्ति का हुआ आयोजन शोभायात्रा निकाल कर मनाई शनिजयन्ति । कार्यक्रम के प्रवक्ता दौलतराम प्रजापत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिजयन्ति धूम धाम से शोभायात्रा के साथ मनाई गई जिसमें भगवान शनि,राधे कृष्ण ,महादेव पार्वती की जाकिया भी सजाई गई ।