लक्सर: लक्सर व देहात में परंपरा और आधुनिकता के मेल से करवा चौथ का उत्साह बढ़ा, बाजारों में रौनक
लक्सर क्षेत्र में करवा चौथ मनाने का तरीका आज भी वही है, जो 5-6 दशक पहले था। इसमें बदलाव आया है, तो बस इतना कि त्यौहार में परंपरा के साथ ही आधुनिकता का संगम नजर आ रहा है। महिलाएं पुरानी रवायत को नई जीवन शैली के अनुसार ढालकर पहले से ज्यादा उत्साह के साथ करवा चौथ मना रही हैं। जिससे लक्सर के बाजारों में खरीदारों की रौनक नजर आ रही हैं