शिकोहाबाद: सर्दी शुरू होते ही यूथ रेज फाउंडेशन ने धातरी भट्टे पर 30 परिवारों को बांटे कंबल और राहत सामग्री, मुस्कान आई
मानवता और सेवा का संदेश देते हुए यूथ रेज फाउंडेशन ने धातरी गांव पर स्थित एक ईंट-भट्ठे पर मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे कार्यरत लगभग 30 जरूरतमंद परिवारों के बीच खुशियां बांटी। ठंड की शुरुआत होते ही सर्दी से बचाव को लेकर इन परिवारों को फाउंडेशन ने ना केवल गर्म कंबल प्रदान किए, बल्कि बच्चों के लिए ऊनी वस्त्रों समेत महत्वपूर्ण खाद्य सामग्री भी वितरित की।