सामाजिक सरोकार के दृष्टिगत नव वर्ष की उमंग अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के आशय से गुरुवार को सी डब्ल्यू सी मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ जितेंद्र गोयल की प्रेरणा से एमबीबीएस चिकित्सक डॉक्टर मांगीलाल खरोड़ के संयोजन से रावतसर क्षेत्र के ईट भट्टों पर श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए चलाए जा रहे निशुल्क विद्यालयों में पाठ्य सामग्री गर्म कोट व स्वेटर वितरित किए गए।