निवाड़ी: जेरोन के गोड बाबा स्थल पर श्रीमद् भागवत पुराण कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Niwari, Niwari | Jan 12, 2026 जेरोन में स्थित गोड बाबा स्थल पर श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें पंडित शिवम शास्त्री महाराज के मुखारविंद के द्वारा कृष्ण कन्हैया जी की बाल लीलाओं एवं गोवर्धन महाराज का पूजन कथा का श्रवण किया गया।जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया तो वही भक्ति धुन पर महिला श्रद्धालु भी थिरती हुई थी नजर आई।