बागेश्वर: कुलाओं से शव दाह यात्रा में आए लोगों ने सरयू नदी में नहाने के नाम पर मचाया उत्पात, जल पुलिस को किया परेशान
कुलाओं से शव दाह यात्रा में आए लोगों ने सरयू नदी में नहाने को लेकर उत्पात मचा दिया। जिससे लोग सहित जल पुलिस के जवान भी परेशान हो गए। गरुड़ कुलाओं के दो व्यक्ति नशे में नहाने के लिए सरयू नदी में उतरे, दोनों ही व्यक्ति नदी के तेज बहाव में जाकर नहाने लगे जिससे जल पुलिस के जवानों में अफरा तफरी का माहौल बन गया, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को नदी से भगाया गया।