कुरावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लखौरा पुल पर कुरावली से अलीगढ़ जा रही एक पिकअप महिन्द्रा को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से लदे चार भैंस और सात पड्डे पाए गए। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम अंसार अली पुत्र सहीद जबकि उसके साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम इमरान पुत्र अंसार बताया है।