उदयपुर: मुड़गांव और पण्डोपारा मुख्यमार्ग में हाथियों के दल ने किया छोटा हाथी वाहन में तोड़फोड़, चालक और साथी ने भागकर बचाई जान
उदयपुर वन पक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडगांव पण्डोपारा मुख्यमार्ग में हाथियों का दल पहुंच गया। उसे मार्ग से आ रहे छोटा हाथी वाहन चालक ने अपने साथी के साथ वाहन छोड़कर भागकर अपनी जान बचाई है।वहीं हाथियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ किया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और हाथियों से दूर रहने और उसे मार्ग से आने जाने वाले लोगों को सावधान कर रही हैं।