नैनीताल: नंधौर, गौला, कोसी, गंगा व दाबका सहित अन्य नदियों से सिल्ट हटाने के मामले में हाईकोर्ट में 10 को होगी सुनवाई
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नंधौर, गौला, कोसी, गंगा व दाबका सहित अन्य नदियों से सिल्ट हटाने व नदियों को चैनेलाइज करने को लेकर स्वत: संज्ञान लेकर दायर जनहित की सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की तिथि सोमवार १० नवंबर तय की है।नदियों से वर्षात के समय हो रहे भू कटाव व नदियों के मुहाने अवरुद्ध होने के कारण आबादी क्षेत्रों में जल भराव व भू कटाव होने के संबंध में गौलापार न